मुरादाबाद, जून 25 -- साइबर ठगी का शिकार हुए सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के 36 हजार रुपये साइबर सेल ने बुधवार को वापस करा दिए। जिसके बाद युवक ने टीम का आभार भी व्यक्त किया। बताया कि आशियाना स्थित रेजिडेंशियल सोसायटी के रहने वाले हिमांशु ठाकुर के पास एक अज्ञात कॉल आई थी। जिसमें कॉलर ने परिजन का हवाला देकर खाते में 36 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे। ठगी हाेने का पता चला तो 31 मई को साइबर सेल में शिकायती पत्र देकर साइबर सेल को जानकारी। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया टीम ने बैंक से संपर्क करके पीड़ित के रुपये वापस करा दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...