कानपुर, जुलाई 23 -- कानपुर। मर्चेंट्स चैंबर ऑफ उत्तर प्रदेश की सूचना एवं प्रौद्योगिकी समिति ने जन जागरूकता कार्यक्रम का आज गुरुवार को आयोजन होगा। शाम 5 से 7 बजे तक चैंबर स्थित सर पदमपत सिंघानिया ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईआईटी हैदराबाद के निदेशक प्रोफेसर संदीप के. शुक्ला होंगे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के लिए समिति अध्यक्ष अनिल के. सक्सेना, सलाहकार सीए मनु अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मुकुल टंडन, सुधीन्द्र कुमार जैन ने बताया कि उद्देश्य नागरिकों को साइबर सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट और फ्रॉड्स के व्यावहारिक पहलुओं के बारे में शिक्षित करना है। कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक, डॉक्टर, वकील समेत सभी वर्ग के लोग हिस्सेदारी ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...