बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- अनूपशहर। जेपी विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा एथिकल हैकिंग, पेनिट्रेशन टेस्टिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। मंगलवार को जेपी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति प्रो. राजीव सक्सेना, रजिस्ट्रार संजय अग्रवाल, डा. निशांत श्रीवास्तव, जेवाईसी कोऑर्डिनेटर डा. राखी पांडेय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ अभिषेक शर्मा ईसी काउंसलिंग प्रमाणित पेनिट्रेशन टेस्टर ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से जुड़े अनेक व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का समन्वयन प्रो. राहुल कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर रॉसम द प्रोग्रामिंग हब के इंचार्ज डा. सुमन साहा, सचिव देवोजित, संयुक्त स...