पटना, फरवरी 20 -- पुलिस महकमा राज्यभर में 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह आयोजित करेगा। आयोजन का थीम साइबर अपराध एवं इससे सुरक्षा रखा गया है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले आई4सी (इंटीग्रेटेड साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर) के प्रमुख समेत अन्य मुख्य साइबर एक्सपर्ट शिरकत करेंगे। विशेषज्ञों की तरफ से साइबर सुरक्षा से संबंधित अलग-अलग विषयों पर पुलिसकर्मियों का ज्ञानवर्द्धन करेंगे। समारोह का मुख्य कार्यक्रम पटना में मौजूद पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के सभागार में होगा। इसका उद्घाटन मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा 22 फरवरी को करेंगे। मुख्यालय के साथ सभी 40 पुलिस जिलों में भी पुलिस सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। राज्य में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को नई-नई चुनौतियों से निपटने के गुर स...