नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठ ई-गवर्नेंस अभ्यास और नवाचार के लिए एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) को स्वर्ण पुरस्कार मिला है। केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की ओर से आयोजित प्रतिष्ठित ई-गवर्नेंस 2025 राष्ट्रीय पुरस्कारों में एनसीआरटीसी ने यह खिताब जीता है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित 28वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन के दौरान केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी व पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एनसीआरटीसी के अधिकारियों को पुरस्कार और 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की। वर्तमान समय में इंटरनेट के जरिए टिकट और मोबाइल ऐप जैसी यात्री सेवाएं, ऑपरेशनल तकनीकों जैसे सिग्नलिंग, स्काडा, रोलिंग स्टॉक नियंत्रण और एलटीई संचार नेटवर्क...