गोरखपुर, अप्रैल 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) में मंगलवार को 'साइबर सुरक्षाः चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नाइलिट के महानिदेशक एवं कुलपति डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी ने कहा कि साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में कॅरियर के व्यापक अवसर हैं। विभिन्न तरह के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। नाइलिट इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी, डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन, एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक मान सिंह, नाइलिट गोरखपुर के निदेशक डॉ. डीके मिश्र ने किया। डॉ. एमएम त्रिपाठी ने कहा कि डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम-2023 भारत में डेटा सुरक्षा और व्यक्तिगत गोपनीयता के क्षे...