रिषिकेष, मई 22 -- आज के तकनीकी युग में शिक्षा का दायरा सिर्फ पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहा। इंटरनेट, ऑनलाइन संसाधन और डिजिटल प्लेटफार्मों के बढ़ते उपयोग के साथ साइबर खतरों की जटिलताएं भी शिक्षण व्यवस्था का हिस्सा बन चुकी हैं। गुरुवार को डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश में साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल विवेक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित एवं जागरूक बनाना था। गुरुवार को स्कूल में आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञ गर्वित दुग्गल और शशि भूषण ने शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित किया। गर्वित दुग्गल ने कहा कि आज का विद्यार्थी सोशल मीडिया, एआई चैटबॉट्स, डिजिटल गेमिंग और वर्चुअल कक्षाओं से जुड़ा है। ऐसे में शिक्षक की जिम्मेदारी केवल विषय पढ़ाना नहीं, बल्कि साइबर नैतिकता...