मेरठ, जून 7 -- कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रहे 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-253 में शिविर का छठा दिन साइबर सुरक्षा को समर्पित था, जिसमें एसपी क्राइम मेरठ अवनीश कुमार, एडिशनल एसपी द्वारा साइबर सुरक्षा विषय पर एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में डीएसपी सौम्या अस्थाना ने एनसीसी कैडेट्स को जागरुक करते हुए कहां की साइबर अपराध पोर्टल भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत शिकायत कर्ता को साइबर अपराध की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान की जाती है। कमांडेंट कर्नल होपेंद्र ठाकुर ने एसपी क्राइम अवनीश कुमार, एडिशनल एसपी व डीएसपी सौम्या अस्थाना को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...