नई दिल्ली, मई 9 -- - बैंकों को स्पष्ट निर्देश, देश भर में लोगों को मिलती रहे बैंकों से जुड़ी सभी सेवा - बीमा कंपनियां दावा को निपटारा समय पर करें,निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सीमा पर तनाव की स्थिति के बीच भारत हर मोर्चे पर पुख्ता इंतजाम कर रहा है। शुक्रवार शाम को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), वित्त मंत्रालय, सीईआरटी-इन, आरबीआई, आईआरडीएआई और एनपीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम, यूपीआई समेत अन्य बैंकिंग क्षेत्र के कामकाज और साइबर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में बैंकों को रिपोर्टिंग के लिए दो विशेष अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने सभी बैंकों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए ...