बदायूं, सितम्बर 13 -- बाबा इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के बीच साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थियों ने इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग से जुड़े खतरों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। इसमें फिशिंग, पासवर्ड सुरक्षा, फेक प्रोफाइल, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन फ्रॉड जैसी समस्याओं को नाटकीय रूप में दिखाया गया। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि किस प्रकार छोटी-सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। प्रधानाचार्या रुपा माहेश्वरी, प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...