सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सीओ रोहिणी यादव और खेसरहा पुलिस ने राजकीय डिग्री कॉलेज पचमोहनी में बुधवार को छात्र-छात्राओं को जागरूकता का पाठ पढ़ाया। साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अंजान को अपने फ्रेंड लिस्ट में न रखें, इससे मुश्किल पैदा हो सकती है। सीओ रोहिणी यादव ने बताया कि सोशल मीडिया के आधुनिक युग में अंजान लोगों को अपने फ्रेंड लिस्ट में न रखें। अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट रखें और किसी अंजान व्यक्ति के साथ चैट आदि न करें। किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें। खेसरहा थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि वर्तमान में चल रहे एसआईआर फॉर्म को लेकर भी तमाम तरह का फ्राड हो रहा है। एसआईआर फार्म भरते समय या बाद में कोई ओटीपी आदि नहीं मांगी जाती है। किसी भी दश...