मेरठ, दिसम्बर 6 -- कैंपस एवं कॉलेजों में उच्च शिक्षा के लिए अध्ययनरत विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के लिए तैयार करेगा। स्मार्टफोन और इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के बीच लगातार बढ़ते खतरों से बचाने के लिए विशेषज्ञ छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे। सी-3 आईहब-आईआईटी कानपुर और कानपुर विवि, चौ.चरण सिंह विवि के विद्यार्थियों के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार करेंगे। साइबर सुरक्षा के राज्य-स्तरीय कार्यक्रम को लागू करने के लिए शुक्रवार को सीसीएसयू कैंपस में हुई बैठक में उक्त सहमति बनी। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैंपस के प्रोफेसर और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि ऑनलाइन-ऑफलाइन मौजूद रहे। विशेषज्ञ समिति ने विवि के छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा, साइबर जागरुकता एवं साइबर स्वच्छता से जुड़े कोर्सेस, ट्रेनिंग मॉड्यूल्स, डिजिटल...