लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन पर सीमा चौकी सरिया पारा में तैनात सभी जवानों को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत साइबर सुरक्षा के महत्व व उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर खतरों से परिचित कराना तथा उन्हें साइबर सुरक्षा के उचित नियमों और उपायों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान साइबर हमलों, फिशिंग, पासवर्ड सुरक्षा, व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा और साइबर धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों के टिप्स दिए गए। इस जागरूकता अभियान से सीमा चौकी के कार्मिकों में साइबर सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ेगी तथा वे डिजिटल दुनिया में सुरक्षित और सतर्क रह सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...