अयोध्या, दिसम्बर 15 -- अयोध्या संवाददाता। दिनों-दिन बढ़ते जा रहे साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए जिला पुलिस ने अभियान तेज किया है। अभियान के तहत पुलिस टीम आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर रही है और उनको संकल्प दिलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कैंट थाना की पुलिस टीम ने आमजन को साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया। आमजन को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने साइबर अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षित इंटरनेट के उपयोग के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि सूझबूझ और सतर्कता से साइबर अपराध से बचा जा सकता है। इसके लिए सतर्क एवं जागरूक रहने की जरूरत है। टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी कॉल,सोशल मीडिया पर गोपनीयता की सुरक्षा और सुरक्षित डिजिटल लेन-देन के दौरान होने वाली चूक और बरती जाने वाली सावधानी के बारे में जानकारी दी। साथ ही ल...