हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 18 -- जीविका दीदी अब बिजली के क्षेत्र में भी काम करेंगी। लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाने के साथ ही कंपनी से जुड़ी सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में जीविका दीदी का सहयोग लिया जाएगा। कंपनी ने जीविका दीदी को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया है। कंपनी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, ऊर्जा के क्षेत्र में उद्यमिता कौशल विकास के लिए बिहार के 11 जिलों की जीविका दीदियों को गौरीचक स्थित बिहार पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। उनको प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र भी दे दिया गया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बिजली के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों में जीविका दीदियों को प्रशिक्षित कर उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना था। प्रशिक्षण के दौरान सभी जीविका द...