चतरा, जुलाई 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू की अध्यक्षता में दिनांक 30 जुलाई 2025 को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, चतरा में साइबर सुरक्षा एवं मोबाइल एडिक्शन विषय पर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला क्षेत्रीय प्रबंधक शंभू बड़ाईक द्वारा साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग और मोबाइल की लत से बचने के उपाय बताए गए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू ने छात्राओं को साइबर अपराध, शोषण एवं ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सजग रहने की सलाह दी और आत्म-सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...