हाजीपुर, अगस्त 1 -- भगवानपुर। सं.सू. एलएन महाविद्यालय भगवानपुर में गुरुवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 'साइबर सुरक्षा चुनौतियां एवं समाधान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के तौर पर चांदनी सुमन पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल, वैशाली ने विद्यार्थियों को विषय की बारीकियां बताई। उन्होंने साइबर फ्रॉड की दो मूल पहचान बताई- जल्दबाजी (अर्जेंसी) और भय (फियर)। इससे कैसे बचना है इसका भी उन्होंने सूत्र बताया- स्टॉप, थिंक, एक्शन। आज साइबर अपराध के स्वरूप का विस्तार हो रहा है। ऑनलाइन ठग, पार्सल ठग, डिजिटल ऐरेस्ट, ऑनलाइन लॉटरी, वाट्स एप्प विडियो कॉल, फेसबुक विडियो कॉल आदि के माध्यम से साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने लोभ और लालच को साइबर अपराध की जड़ बताया। आज भारत सरकार 150 से अधिक एप्प को अवैध घोषित कर चुकी है। स...