रुडकी, दिसम्बर 3 -- कोर यूनिवर्सिटी रुड़की में बुधवार को विश्वविद्यालय का 27वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पुरस्कार वितरण तथा विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित विशेष प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि ग्लोबल टेलीकॉम एंड एजूकेशन एसोसिएशन के चेयरमैन प्रोफेसर एनके गोयल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कोर यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक उपलब्धियों, नवाचारपूर्ण प्रयासों और तकनीकी उत्कृष्टता को सराहते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...