अमरोहा, मई 6 -- द आर्यंस स्कूल जोया में मंगलवार को अंतर सदन साइबर सिक्योरिटी क्विज प्रतियोगिता हुई। जूनियर वर्ग में अग्रिम सदन से सक्षम, लावन्या, रूहान, अली, अगम्य सदन से कबीर, समृद्धि, मोहम्मद अली, अबुदयाना, अपराजित सदन से शिवांश, गुरजीत, हर्ष, श्रेया ने भाग लिया। मिडिल वर्ग में अतुल्य सदन से यक्षी, यशमीत, जीविका, अवनी, अग्रिम सदन से दिगेंद्र, अबीरा, संस्कृति, अलीशा, अगम्य सदन से मोहम्मद अम्मार, श्रेष्ठ उप्पल, आयशा, निष्ठा सिंह ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग में अतुल्य सदन से प्रक्षा, हम्माद, तनिष्का, प्रिया विश्वास, अग्रिम सदन से ज्योत्सना, सिमार, कनक, मानसी, अपराजित सदन से ओजस्वी, अभिजीत, नवनीत, सना फरहीन ने भाग लिया। प्रधानाचार्य आदेश सिंह, प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह, निदेशक गौरव चौधरी, अमन लिट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...