लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ। स्कूल महानिदेशक ने माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों को मिशन कर्मयोगी (आई गॉट) पोर्टल पर उपलब्ध साइबर सिक्योरिटी के पाठ्यक्रम को पूरा करने के निर्देश दिये हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि शिक्षक व कर्मचारी अपनी आईडी लॉगिन कर पोर्टल पर साइबर सिक्योरिटी से जुड़े वीडियो को देखें। प्रत्येक को कम से कम पांच कोर्स पूरे करने हैं। उसके बाद पोर्टल पूछे गए सवालों को सही जवाब देने होंगे। इसके बाद पोर्टल से ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी होगा। यह प्रमाण पत्र सभी को प्राप्त करना जरूरी है। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने लखनऊ समेत मण्डल के सभी डीआईओएस को निर्देश जारी किये हैं कि शिक्षक व कर्मचारी मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर दिये गए कोर्स पूरा कर ऑनलाइन प्रमाण पत्र हासिल करें। साइबर सिक्योरिटी की जानकार...