प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज। अभी तक डिजिटल अरेस्ट और लाभ कमाने का प्रलोभन देकर निवेश के नाम पर साइबर ठगी के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन पहली बार साइबर सिक्योरिटी के एडवांस कोर्स के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जार्जटाउन निवासी पीड़ित अमेरिका में साइबर सिक्योरिटी में पीजी का छात्र और पेशे से इंजीनियर है। पीड़ित की मां रीना बोस की तहरीर पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। जार्जटाउन निवासी प्रतीम बोस की पत्नी रीना बोस की तहरीर के अनुसार, उनका बेटा प्रतीक बोस ने कलिंगा यूनिवर्सिटी ओडिशा से बीटेक करने के बाद लगभग सात-आठ वर्षों तक कोलकाता में नौकरी की। इसके बाद वह साइबर सिक्योरिटी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए अमेरिका के बोस्टन चला गया। कोर्स में स्वयं को अपग्रेड करने के लिए प्रतीक ने भारत से ऑनलाइन एडवांस साइबर कोर्स...