बागेश्वर, जनवरी 28 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है। प्रशिक्षण में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में तकनीकी कौशलों की व्यवहारिक उपयोग पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन डायट के प्राचार्य दिनेश चंद्र सती ने दीया जलाकर किया। उन्होंने कहा कि बदलती परिस्थितियों में एक शिक्षक के लिए शिक्षण अधिगम कौशलों को प्रभावी बनाने के लिए आईसीटी के व्यवहारिक उपयोग की जानकारी होना अनिवार्य है। साइबर सुरक्षा की जानकारी होना आज के समय की नितांत आवश्यकता है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दो चरणों में 110 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रथम चरण 27 से 31 जनवरी, द्वितीय चरण तीन से सात फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में...