मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर शातिर गैंग के मास्टरमाइंड सहित तीन अपराधियों को मुजफ्फरपुर साइबर थाने की पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया। इनको जिले के सदर थाना क्षेत्र के अलावा पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दबोचा गया। गिरफ्तार शातिरों में अररिया जिला के करीमाबिगहा गांव का रोहित कुमार, पारू थाना क्षेत्र के हरदी रसूलपुर का मो. हुसैन और सरैया का बेरुआ के विपिन कुमार शामिल है। इनके पास से 32 मोबाइल, नौ सिम कार्ड, पांच लैपटॉप, एक मॉनिटर, एक सीपीयू, एक मदर बोर्ड, एक चेक बुक, दो आधार कार्ड, 12 डेबिट कार्ड, दो पैन ड्राइव, तीन चार्जर, दो पैसे लेनदेन से संबंधित नोटबुक, बैंकों से संबंधित कागजात सहित अन्य सामान जब्त किए गए। साइबर थाने की पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर छापेमारी कर तीनों को दबोचा।...