मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साहेबगंज के राजेपुर ओपी इलाके के मीनापुर गांव में साइबर ठगी के रैकेट से जुड़े शातिर विकास कुमार के घर से जब्त तिजोरी को पुलिस ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोलवाया। तिजोरी में 18.5 लाख रुपये मिले। कोर्ट से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी साहेबगंज सीओ और पुलिस की मौजूदगी में करेंसी चेस्ट बनाने वाली ओजोन कंपनी के एक्सपर्ट ने तिजोरी खोली। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि छापेमारी के समय आरोपित के घर से 15 लाख 88 हजार 139 रुपये जब्त हुए थे। मामले में तिजोरी और घर से जब्त राशि मिलाकर कुल 34 लाख 38 हजार 139 रुपये बरामद हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि बीते 12 जून को राजेपुर पुलिस टीम ने गुप्ता सूचना के आधार पर मीनापुर में नगीना भगत के घर छापेमारी की थी। नगीना भगत के पुत्र विकास और अभिषेक कुमार ऑ...