प्रयागराज, अप्रैल 18 -- करेली थाना में साइबर क्राइम के दो मामले सामने आए है। एक युवती को शातिर ने सीए बताकर झांसे में लिया और हजारों रुपये उड़ा दिए। जबकि युवक के क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपये की ऑनलाइन शापिंग शातिरों ने कर डाली। वहीं, कीडगंज थाना क्षेत्र में एक युवक से ठग ने थोक विक्रेता बनकर 59 हजार दो सौ रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए हैं। पुलिस तीनों मामलों मे साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जीटीबी नगर निवासी अरूबा खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोबाइल पर एक कॉल आई। आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को उनके पिता का सीए बता कर अपने खाते में 48 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। तहरीर के आधार पर करेली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। करेली के ही बक्शी बाजार निवासी अशहर उस्मानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया...