मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा स्थित एटीएम में पैसे निकालने गये रेलकर्मी उदय कुमार का कार्ड फंसाकर साइबर शातिरों ने पांच बार में 48 हजार रुपये निकाल लिये। इस संबंध में पीड़ित ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से नालंदा जिले के हिलसा थाना के खहड़ी लोदीपुर के निवासी है। वर्तमान में भिखनपुरा में किराये के मकान में रहते है। वह भिखनपुरा स्थित एटीएम मशीन में दो हजार रुपये निकालने गये थे। रुपये निकासी के बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। रेलकर्मी ने जब एटीएम मशीन पर अंकित नंबर पर कॉल की तो रिसीव करने वाले ने कहा कि वह एसबीआई चैनल मैनेजर बोल रहा है। एटीएम कार्ड निकालने के लिए उन्हें भगवानपुर स्थित एटीएम के गार्ड को बुलाकर लाना होगा। मशीन में फंसा कार्...