बदायूं, नवम्बर 13 -- एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने निर्माणाधीन साइबर थाना और महिला थाना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए कार्य की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कहा कि दोनों थानों का निर्माण जिले में सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में पारदर्शिता और तेजी बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि थाने शीघ्र जनता को समर्पित किए जा सकें। इस मौके पर सीओे सिटी रजनीश कुमार उपाध्याय, सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...