गिरडीह, जुलाई 26 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। साइबर ठगी के मामले के सत्यापन के लिए ओडिशा की पुलिस टीम शुक्रवार को बेंगाबाद थाना पहुंची। स्थानीय पुलिस के सहयोग से ओडिशा की पुलिस टीम ने चपुआडीह के एक व्यक्ति के घर व उनके बैंक खाता आदि का सत्यापन किया, लेकिन किसी प्रकार का साइबर से जुड़े ओडिशा पुलिस को साक्ष्य नहीं मिला। यह मामला ओडिशा सुंदरगढ़ जिला के हांथीबारी थाना कांड संख्या 90/2025 से जुड़ा हुआ है। ओडिशा पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले के मुख्य आरोपी सोनबाद बलगो के सुल्तान मियां को 25 जून को ओडिशा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। गिरफ्तार सुल्तान की निशानदेही पर मामले के सत्यापन के लिए पुलिस टीम पुन: एक माह बाद 25 जुलाई को बेंगाबाद थाना पहुंची। बताया जाता है कि बलगो के सुल्तान व चपुआडीह के एक अन्य व्यक्ति साइबर अपराधियों का कमीश...