भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर। साइबर बदमाशों ने भागलपुर के डीएम का फर्जी आईडी बनाया है। इसकी सूचना स्वयं डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि इस आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। साथ ही कहा कि इसकी शिकायत संबंधित विभागों में की गई है। बता दें कि एक बार और भी उनके नाम का फर्जी आईडी बना था। इससे पहले पूर्व डीएम सुब्रत कुमार सेन का भी फर्जी आईडी बनाया गया था। सेन अभी मुजफ्फरपुर के डीएम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...