पटना, नवम्बर 29 -- साइबर बदमाशों ने अलग-अलग लोगों के खातों से बीते तीन दिनों में लाखों रुपये उड़ा लिये। पहली घटना में गुरहट्टा निवासी प्रमोद कुमार साइबर अपराधियों का शिकार हो गए। ठगों ने व्हाट्सएप पर आरटीओ चालान के रूप में एपीके फाइल भेजी। क्लिक करते ही तीन संदिग्ध ऐप डाउनलोड हो गए और उनके खाते से 1.05 लाख रुपये निकाल लिए गए। घटना के बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी घटना में फुलवारी शरीफ के अमन कुमार का मोबाइल खगौल बाजार में गायब हुआ और बदमाशों ने उसके जरिए 1.64 लाख रुपये निकाल लिये। पटना जंक्शन पर फोन गुम होने के बाद दिल्ली निवासी गौतम वर्णवाल के खाते से 1.10 लाख रुपये उड़ा लिये गए। वहीं अल्मुनियम सप्लाई का झांसा देकर कारोबारी हर्ष नारायण झा से 1.12 लाख रुपये ठगे गए। ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर नंदलाल छपरा निवासी न...