पटना, फरवरी 24 -- केन्द्र सरकार के स्तर से एक माई भारत पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिसकी अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इससे संबंधित सभी तैयारी पूरी हो गई है। इस पर बिहार समेत अन्य सभी राज्यों में मौजूद सभी साइबर थानों और संबंधित साइबर सेल के पदाधिकारियों को जोड़ने की योजना है। राज्य के सभी साइबर थानों को इससे जोड़ा जाना है। वर्तमान में राज्य के 40 साइबर थाने हैं जिन्हें इससे जोड़ा जाना है। इसके अलावा इस पर आई 4सी (इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर) के विशेषज्ञों एवं पदाधिकारियों के साथ ही साइबर एक्सपर्ट और इससे जुड़े विभिन्न संस्थानों के अन्य युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। राज्य के साइबर थानों के अतिरिक्त आर्थिक अपराध इकाई के अंतर्गत काम करने वाली राज्य स्तरीय साइबर सेल के चुनिंदा पदाधिकारी भी इससे जुड़ेंगे। इसका मकसद साइबर ...