मोतिहारी, जुलाई 21 -- मोतिहारी, निसं। अंतराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाश लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ाने के साथ हथियार की भी तस्करी करते थे। इसमें एसएसबी जवान बंजरिया थाना क्षेत्र के अंबिका नगर मोहल्ला निवासी पंकज पाण्डेय, रघुनाथपुर निवासी सत्यम सौरभ सहित अन्य शामिल थे। वे हथियार पंकज पाण्डेय हथियार मुहैया कराता था। इसका खुलासा रिमांड पर लिए गए साइबर फ्रॉड राजकिशोर राम व अभिनेष कुमार ने पूछताछ के दौरान किया है। साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि 24 घंटे के लिए दोनों साइबर फ्रॉडों को न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान साइबर फ्रॉडों ने खुलासा किया है कि गिरोह में हजारों लोग शामिल हैं। इसमें कई छात्र के भी खाता का इस्तेमाल साइबर फ्रॉड के रुपए को मंगाने के लिए किया जाता था। खात...