प्रयागराज, जनवरी 19 -- साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों की जमापूंजी उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुट्ठीगंज के दंपती के साथ हुई। उनके संयुक्त बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 2.88 लाख रुपये गायब कर दिया। इसकी जानकारी होते ही दंपती होश उड़ गए। मुट्ठीगंज पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मुट्ठीगंज के बरगद गली निवासी अमरनाथ गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एसबीआई शाखा मुट्ठीगंज में उनका और पत्नी कमला देवी का संयुक्त बैंक खाता है। आरोप है कि बिना किसी ओटीपी के उनके बैंक खाते से दो बार में 2.88 लाख रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल पर बैंक का मैसेज आने पर इसकी जानकारी हुई, तो अमरनाथ गुप्ता बैंक शाखा पहुंचे। जहां उन्हें साइबर ठगी होने की जानकारी हुई। मुट्ठीगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा ...