कानपुर, अक्टूबर 24 -- साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कैंट में साइबर ठग ने महिला को फोन क उनके खाते में 55 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन करने का झांसा दिया और मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का फर्जी मैसेज भी भेज दिया। इसके बाद महिला ने आरोपित के बताए गए नंबर पर पहले 25 हजार रुपये भेजकर बैलेंस चेक किया तो पीड़िता को ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़िता ने कैंट थाने में ममला दर्ज कराया है। कैंट के नवशील अपार्टमेंट निवासी शालिनी शुक्ला के अनुसार, 11 अक्टूबर की शाम को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले खुद का नाम मनोज कुमार बताया। साथ ही आरोपित ने पीड़िता से कहा कि उसने गलती से उनके खाते में उसने गलती से 55 हजार रुपये भेज दिए हैं। आरोपित ने उनके मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का फर्जी मैसेज भी भेजा। इसे देखने के बाद पीड़िता ने पहले...