काशीपुर, दिसम्बर 17 -- जसपुर, संवाददाता। पुलिस ने साइबर फ्रॉड के दो अलग-अलग मामलों में एचडीएफसी बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों मामलों में आरोपियों पर सुनियोजित तरीके से लाखों रुपये के साइबर फ्रॉड को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में ग्राम भोगपुर निवासी चरणजीत सिंह ने तहरीर देकर बताया कि सुखदेव सिंह, रेशम सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, जगरूप सिंह पुत्र बलवंत सिंह (सभी निवासी ग्राम भोगपुर) तथा विक्की पुत्र चंद्रपाल निवासी फतेहपुर, थाना रेहड़, बिजनौर पर उसके डेढ़ लाख रुपये थे। आरोपियों ने उसे भरोसा दिलाया कि उसके खाते में चार लाख रुपये मंगवाए जाएंगे, जिसमें से वह अपने डेढ़ लाख काटकर शेष रकम उन्हें दे देगा। आरोप है कि आरोपियों ने साइबर फ्रॉड की रकम 8.21 लाख रुपये उसके ...