बाराबंकी, मई 19 -- बाराबंकी- जनपद में साइबर क्राइम थाना ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों में एक लाख सात हजार रुपये धनराशि पीड़ितों को वापस कराई है। पहला मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के मोहम्मद सैफ से जुड़ा है, जिनके साथ एक लाख रुपये का फ्रॉड हुआ था। दूसरा मामला सूरज कुमार निवासी सुढियामऊ का है, जिनसे सात हजार रुपये की ठगी फर्जी कस्टमर केयर नंबर से ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान की गई थी। दोनों शिकायतें 1930 हेल्पलाइन पर दर्ज की गई थीं। क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में साइबर थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव व टीम ने संबंधित बैंक और मर्चेंट से पत्राचार कर खाते होल्ड कराए और सम्पूर्ण धनराशि वापस दिलाई। इस कार्य में साइबर सेल की पूरी टीम-निरीक्षक विनय प्रकाश राय, उपनिरीक्षक इफलाक अहमद, मुख्य आरक्षी नीरज यादव समेत अन्य ...