गोपालगंज, दिसम्बर 28 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में साइबर फ्रॉड के मामले मे साइबर थाने की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। साइबर ठगी से जुड़े इनपुट मिलने के बाद साइबर थाना गोपालगंज की टीम शनिवार की देर शाम गांव पहुंची और संदिग्ध लोगों के घर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कुछ अहम जानकारियां जुटाई हैं। हालांकि, इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की छापेमारी से गांव में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...