जहानाबाद, फरवरी 17 -- जहानाबाद, निज संवाददाता शहर में सक्रिय साइबर फ्रॉड गिरोह लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोग बैंक व एटीएम के इर्द-गिर्द मडराते रहते हैं और मौका पाकर लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। सोमवार को एक जालसाज ने एटीएम से पैसा निकालने के क्रम में सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर को अपना निशाना बनाया। जालसाज ने मदद करने के नाम पर भरोसे में लेकर एटीएम कार्ड बदल खाते से 2 लाख 53000 की अवैध निकासी कर ली। इस संदर्भ में भेलवर थाना क्षेत्र के मुरासा गांव निवासी रविंद्र शर्मा ने नगर थाने में जालसाजी की प्राथमिक की दर्ज कराई है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 8 फरवरी को एटीएम से पैसा निकालने के लिए पटना- गया रोड किनारे इलाहाबाद बैंक के एटीएम से पैसा निकासी करने गए थे। इसी क्रम में दो अनजान व्यक्ति आया एक व्यक्ति एटीएम में प...