मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- औराई, एसं। भदई पंचायत के सरपंच मिथिलेश राम ठगी के शिकार हो गए। साइबर फ्रॉड ने जिला पंचायतीराज पदाधिकारी के नाम पर फर्जी कॉल कर उनके खाते से 77,189 रुपये उड़ा लिये। मामले को लेकर उन्होंने थाना में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कॉल करनेवाले ने कहा कि ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होना है, इसके लिए आपके ह्वाट्सएप नंबर पर लिंक भेजा गया है। मीटिंग ज्वाइन नहीं करने पर केस दर्ज करने की धमकी दी गई। घबराकर लिंक पर क्लिक किया, इसके तुरंत बाद खाते से 77,189 रुपये उड़ गए। इसी तरह का साइबर फ्रॉड ने कॉल कर राजखंड उत्तरी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अशरफुल कमर, खेतलपुर पंचायत के सरपंच मो. नूरैन, विशनपुर गोखुल पंचायत के सरपंच गंगा सहनी, जनार पंचायत की सरपंच बिंदू देवी समेत अन्य से ठगी की कोशिश की। प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी गिर...