मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के उद्यमी संजय कुमार चौधरी के छोटे भाई संजीव कुमार चौधरी का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट सामने आया है। साइबर फ्रॉड उद्यमी के फ्रेंड लिस्ट में शामिल परिचितों को मैसेज कर पैसे मांग रहा है। कुछ पर अश्लील मैसेज भी भेजे हैं। संजीव कुमार चौधरी ने नेशनल साइबर सेल पर ऑनलाइन शिकायत की है। हालांकि अब तक साइबर फ्रॉड अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका। मालूम हो कि संजय चौधरी दवा के कारोबार से जुड़े उद्यमी है। विदेशों तक कारोबार फैला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...