मधुबनी, सितम्बर 24 -- मधुबनी । साइबर फ्राड ने प्रोफेसर के खाता से दो लाख रुपए अवैध रूप से निकासी कर लिया। घटना को लेकर आरके कॉलेज के प्रोफेसर अरविंद कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्रोफेसर ने पुलिस को बताया कि साइबर फ्रॉड ने उनके मोबाइल पर फोन कर बताया कि इनका स्पीड पोस्ट दूसरे पता पर डाइवर्ट हो गया है। साइबर फ्रॉड ने मोबाइल पर पता अपडेट करने तथा पांच रुपए भेजने को कहा। इसके बाद उन्होंने खाता से अलग-अलग किस्त में दो लाख रुपए निकासी कर लिया। पैसे की निकासी 11 सितंबर और 12 सितंबर को की गई है। प्रोफेसर का दावा है कि पैसा निकासी से संबंधित उनके मोबाइल पर मैसेज नहीं आया। साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी अंकुर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मोबाइल धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...