कार्यालय संवाददाता, नवम्बर 26 -- यूपी के आगरा में ताजगंज क्षेत्र के एक होटल में साइबर अपराध की बड़ी साजिश रचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। दुबई और कंबोडिया में बैठे साइबर अपराधियों के इशारे पर काम करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक ऑन डिमांड भोले-भाले लोगों के खाते खुलवाकर साइबर अपराधियों को मुहैया कराते थे। कब्जे से 42 एटीएम कार्ड, 11 चेक बुक, 9 मोबाइल फोन, 3,412 रुपये भारतीय मुद्रा, 215 रुपये नेपाली मुद्रा और एक कार बरामद की गई। एडीसीपी आदित्य ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे विशेष एप और व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से साइबर फ्रॉड संचालित करते थे। उनके पास ऐसे बैंक खाते होते थे जिनकी लिमिट लाखों-करोड़ों रुपये तक होती थी। गिरफ्तार रनवीर खाते उपलब्ध कराने और दलालों को जोड़ने का काम करता था, ...