मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। साइबर फ्राड गिरोह लोगों को उनके इंटरनेट प्रोटोकॉल में किशोर पोर्नोग्राफी के इस्तेमाल का भय दिखाकर एनसीआरपी के डायरेक्टर का फर्जी ई-मेल भेज रहा है। इससे लोगों को मुकदमें में फंसे होने का भय दिखाकर उनसे ठगी की जा रही है। नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी), नई दिल्ली के मनीष गर्ग के नाम से जारी इस ई-मेल में चेतावनी दी गई है कि अगर 24 घंटे में संपर्क कर मामले को नहीं सुलझाया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के ई-मेल के वायरल होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस ई-मेल को फर्जी बताते हुए अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि एनसीआरपी के डायरेक्टर के नाम से फर्जी ई-मेल वायरल हो रहा है। सतर्क रहें। पुलिस की ओर से अपील की गई है कि ऐसे किसी...