मोतिहारी, जुलाई 7 -- मोतिहारी, निसं। अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के एक बदमाश ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। आत्मसमर्पण करनेवाला बदमाश सुगौली थाना क्षेत्र के महेवा छपरा बहास गांव निवासी अभिनेश कुमार है। उक्त जानकारी साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि फरार चल रहे बॉस गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस दबिश पर अभिनेश ने कोर्ट में सरेंडर किया है। इसके पूर्व बॉस गिरोह के साइबर फ्रॉड रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर भलुवा निवासी राजकिशोर राम ने सरेंडर किया था। दोनों बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। बदमाशों को रिमांड पर लेने के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाश राजकिशोर राम की संपति ज...