किशनगंज, जनवरी 10 -- किशनगंज। साइबर थाना की पुलिस ने गुरुवार को साइबर फ्रॉड गिरोह का उद्भेदन किया है। साइबर धोखधड़ी मामले में एसपी सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने तीन आरोपियों को गलगलिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दीपु मंडल गलगलिया, दिनेश पासवान, मौजीगच्छ व चंदन पासवान धापोडांगी, गलगलिया के रहने वाले है। 7 जनवरी को साइबर थाना में एक आवेदन प्राप्त हुआ था,जिसमें यह सूचना दी गई थी की गलगलिया थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा लोगों के बैंक खाता विवरण, एटीएम कार्ड एवं क्यूआर स्कैनर का दुरुपयोग कर साइबर फ्रॉड के माध्यम से अवैध रूप से धन मंगवाया जा रहा है। जिसके कारण कई खाताधारकों के बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं। शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रविशंकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन ...