हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस, संवाददाता। साइबर फ्रॉड के मामले में सोमवार रात छत्तीगढ़ के रायपुर की पुलिस ने कोतवाली सदर क्षेत्र में दबिश दी। यहां से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर रायपुर निवासी व्यक्ति के साथ लाखों रुपये की साइबर ठगी करने का आरोप। कोतवाली सदर पहुंची छत्तीसगढ़ की पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ रायपुर ले गई। छत्तीसगढ़ की रायपुर रेंज की पुलिस ने हाथरस में साइबर ठगी के एक मामले में दबिश दी है। कोतवाली सदर पुलिस के साथ मिलकर रायपुर पुलिस ने सोमवार रात शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की, जिससे खलबली मच गई। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को पकड़ लिया। इन लोगों को कोतवाली सदर लाया गया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ ले गई। कोतवाली सदर पुलिस की मानें तो रायपुर प...