नवादा, जून 29 -- वारिसलीगंज, निसं अगर आप वाहन से वारिसलीगंज क्षेत्र में हैं और आपके वाहन में ईंधन की कमी है। अगर आपके पास नकद राशि नहीं है तो इस क्षेत्र आपको ईंधन नहीं मिल सकेगी। वजह इस क्षेत्र में बड़े से लेकर छोटे व्यवसाई, दुकानदार कैशलेस लेन देन से डरते हैं, डरना भी लाज़िम है। कैशलेस लेनदेन करने वाले सैकड़ों दुकानदारों का बैंक अकाउंट हो फ्रिज चुका है। इसका ताजा तरीन उदाहरण मकनपुर फ्यूल स्टेशन है। जहां एक महीने से डिजिटल लेनदेन प्रभावित है। पम्प की पूंजी की मोटी रकम बैंक खाता फ्रिज होने के कारण रुकी है। जालसाजों के द्वारा ठगी गई राशि से कैशलेस खरीदारी बाद संबंधित दुकानदारो का खाता फ्रिज कर दिया जा रहा है। संबंधित खाता के संचालन पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी जाती है। दूसरा मामला वारिसलीगंज के दरियापुर रोड स्थित संत टेरेसा इंग्लिश हाई स्कूल से...