मोतिहारी, जनवरी 1 -- मोतिहारी। मोतिहारी साइबर पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर साइबर फ्रॉड के एक बड़े मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया निवासी तनवीर है। सूत्रों की मानें तो पकड़े गए बदमाश के मोबाइल से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगा है। इसके आधार पर पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर 31 हजार रुपये की ठगी मोतिहारी। बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर साइबर फ्रॉडों ने 31 हजार रुपए की ठगी कर ली। अगरवा निवासी ब्रजनन्दन प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। इसके कहा गया है कि 29 दिसंबर को उनके मोबाइल पर बिजली बिल जमा करने के नाम पर एक एप डाउन लोड करने को कहा। एनगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि जांच की जा रही है। एक वर्ष में 15 करोड़...