मुजफ्फरपुर, जून 21 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में राजेपुर ओपी क्षेत्र के मीनापुर गांव से साइबर ठग गिरोह से जब्त डिजिटल कैश चेस्ट (तिजोरी) को खोलने की अनुमति मिल गई है। केस के आईओ सह पारू के सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार शर्मा ने एसीजेएम-दो पश्चिमी के कोर्ट में इसके लिए अर्जी दाखिल की थी। अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उक्त आदेश दिया है। अर्जी में फिंगरप्रिंट, सेंसर व ओटीपी से लॉक होने के कारण इसे कोर्ट या मजिस्ट्रेट के समक्ष खोलवाने की अनुमति देने की अपील की गई थी। अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने इसे खोलने की अनुमति दे दी है। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि डिजिटल कैश चेस्ट बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- बिहार में दिल दहला देने वाला कांड, युवक के हाथ की पांचों अ...