बस्ती, जुलाई 17 -- बस्ती। सिक्किम और राजस्थान में हुए फ्रॉड की रकम से बस्ती में गांधीनगर स्थित ज्वेलरी शॉप से सोने का सिक्का खरीदने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों साइबर ठग गोंडा जिले के निवासी हैं। बस्ती शहर स्थित गांधीनगर में बालकराम महादेव प्रसाद सर्राफ नाम से दुकान है। पांच जुलाई को दो युवक पहुंचे। दोनों ने सोने के दो सिक्के खरीदे। दोनों ने 1.99 लाख रुपये का भुगतान फर्म के खाते में ऑनलाइन किया और शेष रकम नकद देकर चले गए। दोनों के जाते ही साइबर टीम ने कारोबारी के बैंक खाते को फ्रिज कर दिया। इस ठगी के सम्बंध में सराफा व्यापारी प्रज्ज्वल गुप्ता ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर जांच की गई। दोनों ठगों की तलाश म...